उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल – ग्राम सभा बलूटी के तोक मोरा जो की भुजियाघाट मेन रोड से 5 किलोमीटर पैदल दूरी पर है जिससे आज एक गर्भवती महिला नाम दीपा जीना की जान जोखिम मैं पढ़ गई आज दिनांक 27/7/2022 को समय 3:00 बजे गर्भवती महिला को अचानक दर्द होने लगा जिससे ग्रामीण ओ की मदद से कुर्सी में बात कर रोड की तरफ लाया जा रहा था अचानक महिला ने रास्ते पर ही बच्चे को जन्म दे दिया जिससे महिला और बच्चे की जान का खतरा हो गया ग्रामीणों की मदद से जल्दी से जल्दी हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य दोगड़ा बलूटी कुंदन सिंह जीना द्वारा बताया गया गया है की यह हादसे आए दिन होते रहते हैं बहुत लोगों की समय पर उपचार नहीं मिलने से मौत भी हो चुकी है रोड का सर्वे भी हो चुका है अभी तक रोड नहीं बनी है ना कोई 10 km दायरे मैं कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं है।
