मॉडर्न पेंटाथलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भार्गवी रावत सम्मानित।

ख़बर शेयर करें -

मॉडर्न पेंटाथलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भार्गवी रावत सम्मानित।

हल्द्वानी। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तराखंड द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हल्द्वानी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी भार्गवी रावत को मॉडर्न पेंटाथलन में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मेडल जीतने के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

कार्यक्रम में हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट और लालकुआं विधायक की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने भार्गवी रावत की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण आने वाले समय में उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर सीएम धामी सख्त, दिए व्यापक निर्देश – “हर चुनौती के लिए रहें तैयार”

इस सम्मान समारोह में पत्रकारिता, खेल, शिक्षा और समाजसेवा से जुड़े कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को भी सम्मानित किया गया। आयोजन का उद्देश्य प्रदेश की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना था।

भार्गवी रावत ने इस अवसर पर कहा कि उनका सपना भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर पदक जीतना है और वे इसके लिए पूरी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने अपने कोच, परिवार और समर्थकों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  यूजेवीएनएल बोर्ड की 126वीं बैठक सम्पन्न, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5212 मिलियन यूनिट उत्पादन लक्ष्य निर्धारित।

इस तरह के सम्मान समारोह से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और प्रदेश में खेलों को नई दिशा देने का कार्य होता है।