उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्री एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सालय सभागार में हुआ आयोजन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्री एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सालय सभागार में आयोजित किया गया। अधिवेशन का शुभारंभ प्रांतीय महामंत्री संजय नेगी, उपमुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह, जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना रावत तथा जिला मंत्री रमेश चंद जोशी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर संगठन के वार्षिक चुनाव भी संपन्न हुए, जिनकी निगरानी प्रांतीय महासचिव संजय नेगी द्वारा की गई। चुनाव अधिकारी के रूप में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बी.एन. बेलवाल तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र जोशी उपस्थित रहे।
अधिवेशन में चिकित्सा शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा संगठन को सशक्त बनाने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।










