नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बनभूलपुरा में सट्टे के खिलाफ छापेमारी, 09 गिरफ्तार। 

नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बनभूलपुरा में सट्टे के खिलाफ छापेमारी, 09 गिरफ्तार। 
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बनभूलपुरा में सट्टे के खिलाफ छापेमारी, 09 गिरफ्तार। 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद नैनीताल में अवैध सट्टा और जुआ के कारोबार पर रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई।

 

 

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में 05 टीमों का गठन कर बनभूलपुरा क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में सट्टा खाई-बाड़ी करते हुए 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के "ऑपरेशन रोमियो" की गिरफ्त में आए 205 मनचले और हुड़दंगी, कसा शिकंजा।

 

गिरफ्तारी और बरामदगी:

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पैन गत्ता, सट्टा पर्चियां और कुल Rs. 22,580 नगद बरामद किए गए। सभी अभियुक्तों के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. गुलफाम पुत्र शमशुद्दीन, बड़ी मस्जिद के पास, बनभूलपुरा।
  2. वसीम पुत्र सलीम, इन्द्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा।
  3. रिजवान पुत्र शाहिद, निसाद स्कूल के पास, बनभूलपुरा।
  4. पप्पू पुत्र असगर, इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास।
  5. रियाज खान पुत्र बग्गुलखान, मदरसे के पीछे, बनभूलपुरा।
  6. मौ. फरमान पुत्र वसीर अहमद, साबरी मस्जिद, बनभूलपुरा।
  7. राकेश कुमार पुत्र विनोद कुमार, नूरी मस्जिद, बनभूलपुरा।
  8. वाहिद पुत्र अकबर हुसैन, कब्रिस्तान गेट नंबर 02, बनभूलपुरा।
  9. मौ. अजीम उर्फ राजा पुत्र जलील अहमद, दुर्गा मंदिर, बनभूलपुरा।
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा की कड़े निर्देश व कार्यवाही से नशे के तस्करों में खलबली, गिरफ्तारी का सिलसिला जारी, नशे के 02 बड़े तस्कर, होलसेल विक्रेता 6540 नशीले गोलियॉ एवं कैप्सूल के साथ गिरफ्तार, अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, 01 चरस तस्कर भी गिरफ्तार।

पुलिस टीम:

इस कार्रवाई में पुलिस की 05 टीमों ने हिस्सा लिया।

  • टीम 1: उ.नि. वीरेंद्र चंद्र, कानि. सुनील कुमार, कानि. मुनेन्द्र कुमार।
  • टीम 2: उ.नि. निधि शर्मा, कानि. भूपेंद्र जेष्ठा, कानि. नरेंद्र गिरी, कानि. विजय कुमार।
  • टीम 3: अपर उ.नि. हेमंत प्रसाद, कानि. दिलशाद अहमद, हे.कानि. हरीश आर्या, कानि. मौ. आजम।
  • टीम 4: उ.नि. शंकर नयाल, कानि. हरीश रावत, कानि. मो. अतहर।
  • टीम 5: उ.नि. मोनी टम्टा, कानि. मो. यासीन, कानि. लक्ष्मण राम।
यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सभासद भुवन सिंह डंगवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 135 लोगों ने लिया लाभ।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि अवैध जुआ और सट्टा जैसी गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, नगर निकाय चुनाव 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस सतर्क है।

नैनीताल पुलिस का संदेश:

जनता से अपील है कि अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। आपका सहयोग क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने में मदद करेगा।