अवैध सागौन की तस्करी का पर्दाफाश — वन विभाग ने सैंट्रो कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने आज तड़के बड़ी सफलता हासिल की। मुखबिर खास की सटीक सूचना पर की गई कार्रवाई में टीम ने अवैध सागौन की लकड़ी से भरी एक सैंट्रो कार (UK12B-5845) को पकड़ लिया।

यह कार्रवाई प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चन्द्र आर्या एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती किरन साह के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी धर्मानन्द सुनाल के नेतृत्व में की गई। टीम ने रामनगर रेंज के आमपानी बीट क्षेत्र के ग्राम थारी के समीप घेराबंदी कर वाहन को आवश्यक बल प्रयोग से रोका।
जांच में वाहन में अवैध सागौन की लकड़ी लदी मिली। मौके से चालक असलम पुत्र फिरासत अली निवासी तेलीपुरा, तहसील रामनगर, जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया। वाहन और सागौन गिल्टों को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय रामनगर लाया गया।
कार्रवाई में वन दरोगा अजमत खान, भजन सिंह देव, वन आरक्षी त्रिलोक राम, विमल चौधरी, तथा वाहन चालक आमिर और कमलेश शामिल रहे।
अभियुक्त का चिकित्सीय परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
