भाजपा नेता की घर के बाहर गोली मारकर कर दी हत्या, तीन बदमाशों ने घेरकर की अंधाधुंध फायरिंग CCTV में वारदात हूई कैद।

ख़बर शेयर करें -

भाजपा नेता की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी, तीन बदमाशों ने घेरकर की अंधाधुंध फायरिंग CCTV में वारदात हूई कैद।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गुरुवार देर शाम एक भाजपा नेता अनुज चौधरी की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन हमलावरों ने भाजपा नेता पर कई राउंड फायरिंग की। गंभीर हालत में उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार चोरगलिया पुलिस ने मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर रहे 02 व्यक्तियों को 395 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

 

 

जानकारी के मुताबिक वारदात मुरादाबाद के थाना मझोला स्थित पार्श्वनाथ हाउसिंग सोसायटी की है। बताया गया है कि अनुज स्थानीय राजनीति में सक्रिय नेता थे। उन्होंने संभल के असमोली ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं पाए। स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना का एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज में 30 वर्षीय अनुज को एक अन्य व्यक्ति के साथ अपने अपार्टमेंट के बाहर टहलते हुए देखा गया। तभी बाइक पर आए तीन लोगों ने उन पर कई बार राउंड फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही कस्टमर के बैग से 03 तोले के सोने के हार में हाथ साफ कर महिला हुई फरार* * पुलिस ने किया मामले का खुलासा और महिला को सोने के हार संग किया गिरफ्तार*

 

 

 

अनुज चौधरी के परिवार वालों ने हत्या के लिए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस के मुताबिक, परिवार ने हत्या में शामिल होने के शक को लेकर अमित चौधरी और अनिकेत का नाम बताया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अनुज भाजपा के कद्दावर नेता स्वतंत्र देव सिंह के करीबी थे।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली पुलिस ने नशे शराब में वाहन चलाने पर चालक को किया गिरफ्तार, टैक्सी वाहन सीज।

 

 

 

मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि अनुज चौधरी को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। अनुज को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कराया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि दो पक्षों के बीच आपसी दुश्मनी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें बनाई गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *