ऑपरेशन गंगा की सफलता के लिए भाजपा ने उत्तराखंड में बनाई हेल्प डेस्क।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर । यूक्रेन में फंसे भारत के छात्रों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा अभियान की सफलता के लिए भाजपा ने उत्तराखंड में हेल्प डेस्क बनाई है इस हेल्प डेस्क में शामिल 5 लोगों की टीम में उधम सिंह नगर से भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी को भी शामिल किया गया है। आपको बता दें यूक्रेन में शिक्षा ग्रहण कर रहे भारत के हजारों छात्रों की घर वापसी के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा अभियान चलाया है जिसके तहत यूक्रेन से छात्रों को सकुशल वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है इस अभियान को सफल बनाने के लिए जहां उत्तराखंड की धामी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है वही प्रदेश भाजपा संगठन भी खासा सक्रिय है।

यह भी पढ़ें 👉  गौमांस की तस्करी का आरोप — हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश, चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग!

 

जिसके तहत भाजपा ने प्रदेश स्तर पर एक हेल्प डेस्क बनाई है यह हेल्प डेस्क यूक्रेन में फ से उत्तराखंड के छात्रों की घर वापसी के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास करेगी साथी छात्रों के परिजनों को भी यथासंभव सहयोग देगी हेल्प डेस्क में अनिल गोयल प्रदेश उपाध्यक्ष भा०ज०पा० मो 9358106070, 9149309060, नैनीताल जनपद से राजेन्द्र बिष्ट प्रदेश मंत्री भा०ज०पा० उत्तराखण्ड मो 9412086057, देहरादून से रतन सिंह चौहान जिला महामंत्री महानगर – देहरादून मो 9412437199, 8218514887, उधम सिंह नगर से ललित मिगलानी जिला मीडिया प्रभारी मो 9837548000 एवं अंजली रावत नैथानी प्रदेश युवा मोर्चा सदस्य को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *