रामनगर: अस्पताल से शव ई-रिक्शा में भेजा गया, मानवता को शर्मसार करने वाला दृश्य वायरल।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर: अस्पताल से शव ई-रिक्शा में भेजा गया, मानवता को शर्मसार करने वाला दृश्य वायरल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

रामनगर, नैनीताल।
रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय से एक बार फिर ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने न केवल स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए, बल्कि मानवता को भी शर्मसार कर दिया। 32 वर्षीय संदीप रावत का शव पोस्टमार्टम हाउस तक एंबुलेंस के बजाय ई-रिक्शा में भेजा गया। यह दृश्य न केवल प्रशासन की संवेदनहीनता को उजागर करता है, बल्कि स्वास्थ्य तंत्र की गंभीर खामियों की भी पोल खोलता है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का एक्शन—सुबह होते ही नैनीताल पुलिस का टॉप-लेवल चेकिंग ऑपरेशन शुरू* *SSP बोले—अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी*

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिन वीरुखाल क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए थे। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल संदीप रावत को इलाज के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

चौंकाने वाली बात यह रही कि जब संदीप रावत के शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने की बारी आई, तो अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। मजबूरी में शव को एक ई-रिक्शा में लादकर भेजा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना को ‘बेहद पीड़ादायक और अपमानजनक’ बताया।

यह भी पढ़ें 👉  गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने पर किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किया आभार।

सीएमएस बोले—मुझे जानकारी नहीं दी गई

मामले पर जब संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. विनोद कुमार टम्टा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, “मुझे इस मामले की जानकारी नहीं दी गई थी। यदि मेरे संज्ञान में यह आता, तो शव ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की जाती।”
इस बयान ने अस्पताल के सूचना और प्रबंधन तंत्र की खामियों को भी उजागर कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  दबंगई का खेल खत्म — SSP मंजुनाथ ने लिया तत्काल संज्ञान, सभी आरोपी पकड़े गए** पन्नू का लाइसेंसी लाइसेंसी रिवाल्वर जफ़्त लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही** दोहराई हरकत तो लगेगा गुंडा एक्ट और होगी जिला बदरी की कार्यवाही*

नाराज़ जनता, उठी जांच की मांग

घटना के बाद स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि शवों को सम्मानजनक ढंग से अंतिम प्रक्रिया तक पहुंचाना स्वास्थ्य विभाग की बुनियादी ज़िम्मेदारी है। ई-रिक्शा में शव भेजना न केवल मृतक का अपमान है, बल्कि यह प्रशासनिक लापरवाही और असंवेदनशीलता का प्रतीक भी है।

रामनगर के कई जागरूक नागरिकों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग उठाई है।