प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत सपना, वार्ड 8 की गलियों में बिखरा पड़ा – कूड़े के ढेर और सड़ांध में घुटती जनता”

ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत सपना, वार्ड 8 की गलियों में बिखरा पड़ा – कूड़े के ढेर और सड़ांध में घुटती जनता”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर _ एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान, वहीं दूसरी ओर स्थानीय निकायों की लापरवाही इस मुहिम को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भवानीगंज वार्ड नंबर 8 की ताजा स्थिति इसका जीता-जागता उदाहरण है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम स्थापना दिवस पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा नीब करौरी के दर्शन।

 

 

 

 

 

वार्ड की सड़कों पर जगह-जगह फैला कूड़ा और गंदगी न सिर्फ बदसूरती फैला रही है, बल्कि बीमारियों को भी खुला निमंत्रण दे रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद नगर पालिका प्रशासन और वार्ड मेंबर द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हालात ये हैं कि सड़कें कूड़े के ढेर में तब्दील हो गई हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल ने एसओएस बाल ग्राम के बच्चों से किया आत्मीय संवाद, दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

 

 

 

स्थानीय निवासीयो ने बताया कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। प्रतिदिन सफाई कर्मचारी नहीं आते और कई लोग भी सड़क किनारे कचरा फेंकने से बाज नहीं आते हैं। उन्होंने बताया कि शाम होते ही कुछ लोग घरों का कूड़ा सड़क पर डाल जाते हैं, जिससे माहौल दूषित होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर सीएम धामी सख्त, दिए व्यापक निर्देश – “हर चुनौती के लिए रहें तैयार”

 

 

 

स्थानीय जनता का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन और चुने गए वार्ड प्रतिनिधियों को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। यदि समय रहते सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वार्डवासी आगामी चुनावों में इसका जवाब जरूर देंगे।

 

 

 

अब देखना यह है कि नगर पालिका प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई करता है या फिर ये अव्यवस्था यूं ही बनी रहेगी।