अमित नौटियाल – संवाददाता

चमोली कर्णप्रयाग- ग्वालदम सड़क पर बगोली के पास कार पर चट्टान टूटने से कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गयी है। कर्णप्रयाग से ग्वालदम की ओर जा रही कार पर चट्टान टूटकर गिर गयी सूचना पर पुलिस और 108 मौके पर पहुंची। जिसमें कार सवार 2 लोगो की मौत हो गयी। मृतकों में 1 महिला और 1 पुरुष है।
