बदरीनाथ में अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा, चमोली जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत.. व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा,

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल  – संवाददाता

चमोली जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत

*बदरीनाथ में अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा*

*वाइब्रेंट विलेज मलारी का दौर कर जानेंगे विकास कार्यां की प्रगति, लेंगे फीडबैक*

देहरादून – सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत चमोली जनपद के तीन दिवसीय भ्रमण पर हैं। भ्रमण के दौरान डॉ. रावत यात्रा मार्गां पर पड़ने वाले चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा वह बदरीनाथ में भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान डा. रावत बदरीनाथ में निर्माणाधीन 50 बेडेड निर्माणाधीन चिकित्सलाय का निरीक्षण करेंगे, इसके अलावा वह यात्रा के दृष्टिगत व्यवस्थाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। अपने भ्रमण के दौरान वह मलारी पहुंच कर वाइब्रेंट विलेज की प्रगति को लेकर भी समीक्षा बैठक लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने SSP मीणा उतरे मैदान में, ज्वैलर्स शोरूम का किया औचक निरीक्षण* *शहर के ज्वैलर्स एसोसिएशन के साथ गोष्ठी आयोजित कर दिए सुरक्षा संबंधी निर्देश* *शहर को और अधिक सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पुलिस को सहयोग करने की अपील*

 

 

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि वह 10 जून से लेकर 12 जून तक चमोली जनपद के दौरे पर रहेंगे। अपने तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वह बदरीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल के दर्शन करेंगे, साथ ही वह जोशीमठ, पाण्डुकेश्वर, बदरीनाथ तथा मलारी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं विभागीय बैठकों में भी प्रतिभाग करेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ0 रावत रविवार को तड़के सुबह भगवान बदरीनाथ के दर्शन करेंगे इसके उपरांत वह धाम में तीर्थ यात्रियों के लिये बनने जा रहे 50 शै्यायुक्त निर्माणाधीन चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। साथ ही वह बदरीनाथ धाम में आयोजित स्वास्थ्य मेले का बतौर मुख्य अतिथि शुभारम्भ करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  *हिदायत के बाद भी नहीं संभले कर्मचारी तो एसएसपी मीणा ने किया सस्पेंड* *शहर की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं* *चेन स्नैचिंग के आरोपी जल्द होंगे सलाखों के अंदर*

 

 

 

इसके बाद वह माणा बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति द्वारा आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लाभार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण के चैक वितरित करेंगे। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत बदरीनाथ में यात्रा के दृष्टिगत व्यवस्थाओं के सम्बंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। जिसमें स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की जायेगी। इसके बाद वह पाण्डुकेश्वर में बहुउद्देशीध साधन सहकारी समिति द्वारा आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और स्थानीय लोगों को ब्याज मुक्त ऋण के चैक वितरित करेंगे। पाण्डुकेश्वर में वह स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी परखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गहनों की चोरी का खुलासा, नौकरानी और प्रेमी गिरफ्तार।

 

 

सोमवार को डा. रावत मलारी गांव पहुंचेंगे जहां वह ए.एन.एम केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वह मलारी में वाइब्रेंट विलेज की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और स्थानीय लोगों से मिलकर क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों का फीडबैक लेंगे। इससे पूर्व आज कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और चिकित्साधिकारियों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यात्रा सीजन में किसी भी प्रकार की ढ़िलाई न बरतने के निर्देश दिये।

*वी0पी0 सिंह बिष्ट*
जनसम्पर्क अधिकारी/मीडिया प्रभारी
माननीय स्वास्थ्य मंत्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *