काबीना मंत्री ने दिए एमडीडीए वीसी को FIR दर्ज करने के आदेश।

अमित नोटियाल – सवांददाता
देहरादून
काबिना मंत्री गणेश जोशी से जुड़ी बड़ी खबर, मंत्री के फर्जी लेटर हेड का प्रयोग कर किया गया मस्जिद निर्माण का अनुरोध, काबीना मंत्री ने दिए एमडीडीए वीसी को FIR दर्ज करने के आदेश।
वायरल पत्र में लिखा है की *मेरे द्वारा एम०डी०डी०ए० कालोनी, डालनवाला, देहरादून में मस्जिद निर्माण हेतु प्लॉट आवंटन करने का अनुरोध किया गया है।चूँकि पत्र का वर्ष 2008-09 होना प्रतीत हो रहा है और तत्समय अधोहस्ताक्षरी राजपुर क्षेत्र से विधायक था । किन्तु विधायक के तौर पर कार्य करते हुए अधोहस्ताक्षरी द्वारा कभी भी ऐसा लेटर पैड प्रयोग में नहीं लाया गया, जिसमें उत्तराखण्ड सरकार लिखा गया हो। उस समय में अधोहस्ताक्षरी द्वारा उत्तराखण्ड विधानसभा से जारी क्रमांक संख्या वाला लेटर पैड प्रयोग किया जाता था, जिसका एक प्रारुप संलग्न है*
*अतः आपसे अपेक्षा है कि वायरल पत्र को मेरा वास्तविक पत्र न मानते हुए इसमें कृत कार्यवाही को निरस्त करने और अधोहस्ताक्षरी के नाम से ऐसे लेटर पैड़ का प्रयोग करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपनी ओर से एफ0आई0आर0 दर्ज करने हेतु प्राथमिकता पर कार्यवाही करना सुनिश्चित कर अवगत करायें*
