रामनगर में डेढ़ करोड़ की जमीन धोखाधड़ी: तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल।

रामनगर में डेढ़ करोड़ की जमीन धोखाधड़ी: तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल
ख़बर शेयर करें -
रामनगर में डेढ़ करोड़ की जमीन धोखाधड़ी: तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर में डेढ़ करोड़ की जमीन धोखाधड़ी: तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी डीलर भी शामिरामनगर में डेढ़ करोड़ की जमीन धोखाधड़ी: तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल।

 

 

 

रामनगर: जमीन के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में रामनगर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला देहरादून के निवासी सतीश कुमार अग्रवाल द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दबंगई का खेल खत्म — SSP मंजुनाथ ने लिया तत्काल संज्ञान, सभी आरोपी पकड़े गए** पन्नू का लाइसेंसी लाइसेंसी रिवाल्वर जफ़्त लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही** दोहराई हरकत तो लगेगा गुंडा एक्ट और होगी जिला बदरी की कार्यवाही*

 

क्या है मामला?

शिकायतकर्ता सतीश कुमार अग्रवाल, निवासी विजय बंधन नवयुग एनक्लेव मिलन बिहार, देहरादून ने आरोप लगाया कि रामनगर के ग्राम नरसिंहपुर एरड़ा में आरोपियों ने 14 एकड़ जमीन को अपनी बताकर उसे धोखे में रखा। आरोपियों ने इस जमीन के सौदे के नाम पर उनसे 1.5 करोड़ रुपये ठग लिए।

कौन हैं आरोपी?

मुकदमे में नामजद आरोपियों में शामिल हैं:

  1. हरेन्द्र सिंह नेगी, निवासी भवानीपुर खुल्बे, पीरूमदारा, रामनगर
  2. सर्वजीत सिंह, निवासी ग्राम चंद्रपुर तिवाड़ी, पीरूमदारा, रामनगर
  3. आलोक गुसाई, निवासी चंद्रपुर तिवाड़ी, पीरूमदारा, रामनगर
यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का एक्शन—सुबह होते ही नैनीताल पुलिस का टॉप-लेवल चेकिंग ऑपरेशन शुरू* *SSP बोले—अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी*

पुलिस की कार्रवाई

शिकायत मिलने के बाद रामनगर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस की देखरेख में की जा रही है।

पुलिस का बयान

वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि यह धोखाधड़ी का मामला जमीन के गलत दस्तावेज़ों और फर्जी दावों से जुड़ा है। पुलिस आरोपियों की गतिविधियों और उनके रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुछड़ी में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई: 52 अवैध घर ढहाए, 90 से अधिक परिवार प्रभावित

 

जांच जारी

पुलिस ने कहा है कि जल्द ही मामले में ठोस सबूत जुटाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े फर्जीवाड़ों पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

धोखाधड़ी के बढ़ते मामले

यह मामला जमीन के नाम पर हो रही धोखाधड़ी की एक और कड़ी है, जो प्रॉपर्टी डीलरों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है। ऐसे मामलों में सतर्कता और दस्तावेजों की सही जांच बेहद जरूरी है।

आगे की खबर के लिए जुड़े रहें।