थर्टी फर्स्ट पर नशे में हुड़दंग, गाड़ियों की रेस लगाकर मनाया जश्न, 11 युवक गिरफ्तार, गाड़ियां सीज पुलिस ने भेजा हवालात।

थर्टी फर्स्ट पर नशे में हुड़दंग, गाड़ियों की रेस लगाकर मनाया जश्न, पुलिस ने भेजा हवालात।
ख़बर शेयर करें -

थर्टी फर्स्ट पर नशे में हुड़दंग, गाड़ियों की रेस लगाकर मनाया जश्न, 11 युवक गिरफ्तार, गाड़ियां सीज पुलिस ने भेजा हवालात।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

कालाढूंगी (नैनीताल):

नए साल के जश्न का उत्साह कुछ युवाओं पर इस कदर हावी हुआ कि उन्होंने शराब के नशे में गाड़ियों की रेस लगाई और सड़क पर हुड़दंग मचाया। लेकिन उनका यह जश्न ज्यादा देर नहीं चला, क्योंकि कालाढूंगी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए इन्हें हवालात का रास्ता दिखा दिया।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में 31 दिसंबर और नववर्ष के जश्न के दौरान हुड़दंग और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने हुड़दंगियों पर कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL मीणा एवम उनकी धर्मपत्नी के कंधों में सजे सितारे व कॉलर बैंड, जीवन के साथ-साथ सफलता की राह पर भी साथ चल रहे प्रहलाद और प्रीति, दोनों IPS को मिला सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति, आईजी कुमाऊं रेंज ने कंधों पर सितारे तथा कॉलर बैंड लगाकर दी शुभकामनाएं।

 

 

घटना विवरण:

चेकिंग अभियान के दौरान सूचना मिली कि नैनीताल रोड पर कुछ युवक शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं और गाड़ियों की रेस लगा रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि दो गाड़ियां (स्विफ्ट UP22AW-6145 और I-20 UK01D-0992) में सवार 11 युवक नशे की हालत में रेस कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हरित ऊर्जा की ओर कदम: उत्तराखंड सरकार और VERKIS के बीच ऐतिहासिक MoU।

पुलिस की कार्रवाई:

 

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी युवकों को गिरफ्तार किया और दोनों वाहनों को थाने लाकर सीज कर दिया। सभी पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार युवक:

  1. मौ. अमर शम्सी (18 वर्ष), निवासी रामपुर
  2. अरमान अली (18 वर्ष), निवासी रामपुर
  3. सुमेर अहमद शम्सी (26 वर्ष), निवासी रामपुर
  4. मुस्तकीम जाबेद (25 वर्ष), निवासी रामपुर
  5. नानित नदीम (23 वर्ष), निवासी रामपुर
  6. अफीक अख्तर (17 वर्ष), निवासी रामपुर
  7. अमान अहमद (17 वर्ष), निवासी रामपुर
  8. हितेश कुमार (21 वर्ष), निवासी भवाली, नैनीताल
  9. राहुल सिंह नेगी (24 वर्ष), निवासी भवाली, नैनीताल
  10. संदीप (23 वर्ष), निवासी भवाली, नैनीताल
  11. गौरव (जनपद अल्मोड़ा)
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में निर्वाचन की तैयारियां अंतिम चरण में, सख्त दिशानिर्देश जारी

 

गिरफ्तारी टीम:

  1. उपनिरीक्षक नीशू गौतम
  2. सहायक उपनिरीक्षक तनवीर आलम
  3. हेड कांस्टेबल राजाराम
  4. कांस्टेबल अखिलेश तिवारी
  5. कांस्टेबल मनोज द्विवेदी

पुलिस का संदेश:
पुलिस ने साफ कहा है कि नए साल का स्वागत जरूर करें, लेकिन हुड़दंग और यातायात नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कालाढूंगी पुलिस की इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि कानून तोड़ने वालों के लिए कोई रियायत नहीं है।