नैनीताल पुलिस का नशे पर वार: नव वर्ष के जश्न में नशा तस्करों पर शिकंजा, 9 गिरफ्तार।

नैनीताल पुलिस का नशे पर वार: नव वर्ष के जश्न में नशा तस्करों पर शिकंजा, 9 गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस का नशे पर वार: नव वर्ष के जश्न में नशा तस्करों पर शिकंजा, 9 गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल:

नैनीताल पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में सख्त चेकिंग अभियान चलाकर 9 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मुखानी, काठगोदाम, लालकुआं, और बनभूलपुरा पुलिस ने 8 अलग-अलग मामलों में स्मैक, चरस, शराब और नशीले इंजेक्शन बरामद किए।

यह भी पढ़ें 👉  समर्थकों ने दीक्षा रौत को चुनाव में भारी मतों के साथ जिताने का दिलाया भरोसा।

 

 

पुलिस की बड़ी कार्रवाई:

  1. थाना मुखानी:
    • स्मैक: हरि ओम गंगवार से 11.72 ग्राम स्मैक बरामद।
    • शराब: काला सिंह उर्फ गुरमिल से 71 पाउच कच्ची शराब।
  2. थाना काठगोदाम:
    • चरस: विनय पलाडिया और खीमानंद पलाडिया से कुल 656 ग्राम चरस और एक मोटरसाइकिल बरामद।
  3. कोतवाली लालकुआं:
    • शराब: संजीव कुमार और मोहित कुमार से कुल 157 पव्वे अवैध शराब जब्त।
  4. थाना बनभूलपुरा:
    • नशीले इंजेक्शन: शाहबाज से 19 नशीले इंजेक्शन।
यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों के सकुशल आयोजन हेतु एसएसपी नैनीताल ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ की बैठक

 

वरिष्ठ पुलिस का संदेश:

प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा, “जनपद नैनीताल में नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। नए साल का जश्न मनाएं, लेकिन किसी भी तरह का अवैध कार्य बर्दाश्त नहीं होगा।”

यह भी पढ़ें 👉  नगरपालिका अध्यक्ष भुवन चंद पांडे ने शिवलालपुर पाण्डेय, तेलीपुरा रोड, मंडी समिति, शिवलालपुर रुनिया, ख़ताड़ी मे जनसम्पर्क कर वोट की अपील की।

 

 

नैनीताल पुलिस की मुस्तैदी ने यह साबित कर दिया कि नशा तस्करों के लिए कोई जगह नहीं है।