उत्तराखंड में 25 आयुष सेंटर बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन।

उत्तराखंड में 25 आयुष सेंटर बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन।
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में 25 आयुष सेंटर बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून। मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में आयुष विभाग की गहन समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश में आयुर्वेद, होम्योपैथी, पंचकर्म और योग को आम जनमानस तक पहुंचाने और इसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु ठोस योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखंड आयुर्वेद की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध राज्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आरंभ में प्रदेश के 25 आयुष एवं वेलनेस सेंटरों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाए। इन केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं के साथ पंचकर्म, योग तथा होम्योपैथी जैसी पद्धतियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम स्थापना दिवस पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा नीब करौरी के दर्शन।

उन्होंने कहा कि इन केंद्रों को पर्यटन से भी जोड़ा जा सकता है, ताकि स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। मुख्य सचिव ने सुझाव दिया कि पहले से संचालित आयुर्वेदिक अस्पतालों को अपग्रेड कर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  यूजेवीएनएल बोर्ड की 126वीं बैठक सम्पन्न, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5212 मिलियन यूनिट उत्पादन लक्ष्य निर्धारित।

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने नेशनल आयुष मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नए अस्पतालों के निर्माण के लिए आवश्यक पदों के सृजन के प्रस्ताव भी साथ-साथ स्वीकृत कराने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  "नैनीताल में पंचायत चुनाव आरक्षण सूची का अनन्तिम प्रकाशन, रामनगर क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद 'अन्य महिला' के लिए आरक्षित, 15 जून तक आपत्तियाँ आमंत्रित"

मुख्य सचिव ने इन्वेस्टर्स समिट में आयुष क्षेत्र से प्राप्त हुए प्रस्तावों का पुनः परीक्षण कर उन्हें धरातल पर उतारने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने यह भी कहा कि इन आयुष एवं वेलनेस केंद्रों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु एक दीर्घकालिक और व्यावहारिक योजना तैयार की जाए।

बैठक में सचिव  दीपेन्द्र कुमार चौधरी, अपर सचिव  आनंद स्वरूप सहित अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।