“Central Urban and Regional Development Council (UCRC) Distributes Books to Students” केंद्रीय वास्तु हारा परिषद UCRC के द्वारा शिक्षार्थियों को की किताब वितरित।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
दिनेशपुर। बलबो पड़बो लिखवो शिखवो आमार मायेर भाषा बांग्ला संकल्प के साथ बांग्ला मातृभाषा शिक्षा अभियान दिनेशपुर क्षेत्र के बसंतीपुर गांव में चल रहे है। जिसमें सम्मिलित केंद्रीय वास्तु हारा परिषद UCRC के सदस्य संदीप दास के द्वारा बांग्ला मातृभाषा शिक्षक ले रहे शिक्षार्थियों को वर्ण परिचय और आदर्श लिपिक का किताब निशुल्क वितरित किया।
वहीं उन्होंने बताया कि सभी को अपनी अपनी मातृभाषा के प्रति श्रद्धा होनी चाहिए मातृभाषा ही किसी भी भाषा भाषी के लिए गर्व की बात और पहचान होती है। विश्वकवि रवींद्रनाथ ठाकुर जी के कविता मेघेर कोले रोद हेसेछे बादल गेछे टुटि आज आमादेर छुटि ओ भाई आमादेर छुटि। वहीं प्रशिक्षक नित्यानंद मंडल ने बताया कि भारत बहु भाषा भाषी का देश है जो जितने भाषा का जानकार होगा वह उतने जाति के रीति रिवाज एवं संस्कृत के बारे में जान पाएंगे।
वहीं उन्होंने बताया कि बसंतीपुर एवं मोहनपुर गांव में बांग्ला भाषा का निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। इस अवसर पर डॉ. सुनील हाल्दार, नित्यानंद मंडल, रोशनी मिस्त्री, तनुजा दास, दिशा मंडल, भावना मंडल, खुशबू दास, कनिका मंडल, रोहित मंडल, केशव चक्रवर्ती, रवि मंडल, सुमित चक्रवर्ती, कुणाल मंडल, आरती मंडल आदि मौजूद रहे।

