परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 92 वाहनों के चालान, एक ट्रक और ऑटो सीज।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने जनपद भर में सघन प्रवर्तन अभियान चलाया। इस कार्रवाई में कुल 92 वाहनों के चालान किए गए, जबकि एक ट्रक और एक ऑटो को सीज किया गया।
प्रवर्तन अभियान की अगुवाई सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र सांगवान, परिवहन अधिकारी गोविंद सिंह, श्रीमती अपराजिता पांडेय, श्रीमती अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक आरसी पवार, गिरीश कांडपाल, और नंदन रावत ने की। टीमों ने जनपद के विभिन्न हिस्सों में वाहनों की गहन चेकिंग की।
कार्रवाई के दौरान बस, ट्रक, टैक्सी, मैक्सी, मोटरसाइकिल और टैक्सी-बाइक जैसे वाहनों की जांच की गई। वाहन चालकों द्वारा परमिट शर्तों का उल्लंघन, यूनिफॉर्म न पहनना, फिटनेस और टैक्स अदायगी में लापरवाही, प्रदूषण प्रमाण पत्र की कमी, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग न करना जैसे मामलों में चालान किए गए।
दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने की स्थिति में एक ट्रक और एक ऑटो को सीज कर लिया गया।
इस प्रवर्तन कार्रवाई में सहायक परिवहन निरीक्षक अनिल कार्की, गोधन सिंह, अरविंद सिंह, मोहम्मद दानिश, तथा प्रवर्तन चालक महेंद्र कुमार और विनोद कुमार भी सम्मिलित रहे।
डॉ. गुरदेव सिंह,
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), हल्द्वानी

