“मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में चैत्र मास की शुरुआत पर फूलदेई का उत्सव मनाया”

ख़बर शेयर करें -

“मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में चैत्र मास की शुरुआत पर फूलदेई का उत्सव मनाया”

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

 

आज 14 मार्च से संक्रांति के साथ चैत्र मास की शुरूआत हो गई है। गढ़वाल-कुमाऊं में चैत्र माह की संक्रांति को मनाए जाने वाले बाल लोकपर्व फूलदेई को लेकर बच्चों में उत्साह बना है। सुबह से ही बच्चों की टोलियां घर-घर जाकर देहरियों पर फूल डाल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद सड़क हादसा: कुंजापुरी मंदिर के पास श्रद्धालुओं से भरी बस गिरी खाई में, 5 की मौत, कई घायल।

उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री धामी ने भी सपरिवार धूमधाम से मनाया। सीएम धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास में रंग बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने देहरी पर फूल व चावल बिखेरकर पारंपरिक गीत  ‘फूल देई छमा देई, जतुक देला, उतुक सई, फूल देई छमा देई, देड़ी द्वार भरी भकार’ गाते हुए त्योहार की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का आश्वासन—अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु समिति गठित, चैंबर निर्माण पर सरकार देगी सहयोग

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों  को  फूल देई के त्योहार की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देते हुए देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि लोकपर्वों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की: जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक-सामाजिक महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी।