मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिऐशन की ओर से आयोजित हो रहे प्रथम उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग के क्रिकेट मैच का किया अवलोकन।

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिऐशन की ओर से आयोजित हो रहे प्रथम उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग के क्रिकेट मैच का किया अवलोकन।

 

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार की सायं राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भ्रमण किया। उन्होंने इस अवसर पर उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिऐशन की ओर से आयोजित हो रहे प्रथम उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग के क्रिकेट मैच का भी अवलोकन किया तथा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और मैच देखने आए सभी लोगों का भी अभिवादन किया।

 

 

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग जैसे प्रतियोगिताओं से हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के नए अवसर प्राप्त होंगे जिससे वह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। आने वाले समय में उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग जैसे प्रतियोगिताओं से हमारे प्रदेश से ऋषभ पंत और आकाश मधवाल जैसे और भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभरकर आएंगे जो हमारे देश और प्रदेश का नाम ऊचां करेंगे।

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई खेलो इण्डिया योजना के माध्यम से हमारे प्रदेश सर्वेक्षेष्ठ प्रदेश बनने में कारगर होगा। मुखयमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में महिलाओं के लिए भी उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग का आयोजिन किया जाएगा जिससे हमारी प्रदेश की महिला खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  मोदी के नेतृत्व में हमारा देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ता जा रहा है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *