मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने विभिन्न प्रस्तावों को दी स्वीकृति, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व पारंपरिक वास्तुशैली अपनाने के निर्देश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने शासन द्वारा अनुमोदित सभी निर्माण कार्यों को समयबद्धता, उत्कृष्ट गुणवत्ता और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सरकारी भवनों के निर्माण में उत्तराखंड की पारंपरिक वास्तुशैली एवं ग्रीन बिल्डिंग मानकों का कड़ाई से पालन करने की सख्त हिदायत दी।
मुख्य सचिव ने कहा कि निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मेडिकल कॉलेजों के लिए 199.89 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
राज्य में मेडिकल कॉलेजों के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 19989.32 लाख रुपये (199.89 करोड़ रुपये) की लागत से चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति एवं स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
ईएफसी बैठक में 2989.3 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई व्यय वित्त समिति (EFC) की बैठक में कई अहम विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। इसमें शामिल प्रमुख प्रस्ताव:
🔹 298.93 करोड़ रुपये – जनपद नैनीताल के बलियानाला क्षेत्र में उपचारात्मक कार्यों के पुनरीक्षित आगणन।
🔹 19.56 करोड़ रुपये – उत्तरकाशी के नौगांव में यमुनोत्री धाम मंदिर व जानकीचट्टी क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा कार्य।
🔹 20.31 करोड़ रुपये – चमोली भराड़ीसैंण में महिला हॉस्टल एवं मीडिया कर्मियों के भवन निर्माण कार्य।
🔹 23.28 करोड़ रुपये – राजकीय पॉलीटेक्निक, गरुड़ में निर्माण कार्य।
🔹 12.68 करोड़ रुपये – राजकीय पॉलीटेक्निक, सतपुली में अनावासीय भवन निर्माण।
🔹 24.16 करोड़ रुपये – वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून में नए एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण।
🔹 55.64 करोड़ रुपये – जनपद देहरादून के धर्मपुर में आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) निर्माण कार्य।
🔹 12.56 करोड़ रुपये – देहरादून के पटेलनगर (पूर्वी) में वितरण प्रणाली योजना।
🔹 21.69 करोड़ रुपये – देहरादून के इंदिरानगर सीमाद्वार वितरण प्रणाली पेयजल योजना।
🔹 14.58 करोड़ रुपये – देहरादून की संस्कृति लोक कॉलोनी पेयजल योजना।
🔹 20.37 करोड़ रुपये – देहरादून की पित्थूवाला शाखा के तहत कमला पैलेस एवं जीएमएस रोड क्षेत्र में नलकूप निर्माण व वितरण प्रणाली।
बैठक में शामिल अधिकारी
इस बैठक में सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, पंकज कुमार पांडेय, शैलेश बगौली, डॉ. आर. राजेश कुमार, विनोद कुमार सुमन सहित वित्त, पेयजल, शिक्षा, सिंचाई, नियोजन आदि विभागों के अपर सचिव उपस्थित रहे।
मीडिया सेल
उत्तराखंड शासन










