हल्द्वानी में 21 जून से शुरू होगी सिटी बस सेवा।

हल्द्वानी में 21 जून से शुरू होगी सिटी बस सेवा।
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में 21 जून से शुरू होगी सिटी बस सेवा।

हल्द्वानी में 21 जून 2025 से सिटी बस सेवा शुरू होने जा रही है। यह निर्णय आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा काठगोदाम सर्किट हाउस में आयोजित रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) की बैठक में लिया गया। सिटी बसों का संचालन निजी ऑपरेटर करेंगे, जिन्हें बस खरीदने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है। इस योजना के तहत हल्द्वानी में कुल 168 किलोमीटर के दायरे में बसें चलाई जाएंगी।

तय किए गए प्रमुख रूट:

  1. रूट नंबर- 1 (45.60 किमी): रानीबाग से रोडवेज बस स्टैंड, स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ब्लॉक, फतेहपुर, लामाचौड़, भाखड़ा, कठघरिया, चौफुला चौराहा, चंबलपुल, पनचक्की, हाइडिल गेट से वापस रानीबाग।
  2. रूट नंबर- 2 (33.60 किमी): बस स्टेशन से मंगलपड़ाव, गांधी स्कूल, तीनपानी, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, टीपीनगर, देवलचौड़, पंचायत घर, पाल कॉलेज, कुसुमखेड़ा, लालडांठ, पनचक्की, मुखानी, कालाढूंगी चौराहे से वापस बस स्टेशन।
  3. रूट नंबर- 3 (33.60 किमी): बस स्टेशन से काठगोदाम रेलवे स्टेशन, सर्किट हाउस, स्टेडियम, तीनपानी, गोरा पड़ाव, गन्ना सेंटर, टीपीनगर, एसटीएच, धान मिल, पीलीकोठी, मुखानी, कालाढूंगी चौराहा होकर वापस बस स्टैंड।
  4. रूट नंबर- 4 (12.20 किमी): बस स्टेशन से सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, देवलचौड़, बिड़ला स्कूल, गैस गोदाम रोड, सेंट्रल अस्पताल से मुखानी होते हुए कालाढूंगी चौराहा और फिर वापस बस स्टैंड।
  5. रूट नंबर- 5 (18.80 किमी): बस स्टेशन से दुर्गा सिटी सेंटर, नवाबी रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, कमलुवागांजा, लामाचौड़, भांखड़ा।
  6. रूट नंबर- 6 (21.60 किमी): बस स्टेशन से स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल, कमलुवागांजा, मुखानी होकर वापस बस स्टैंड।
यह भी पढ़ें 👉  "हजारों मुकदमे झेलूंगा लेकिन डरूंगा नहीं – रामनगर से गरजे रणजीत रावत, बोले: स्मार्ट मीटर नहीं, यह जनता की जेब पर हमला है"

योजना के मुख्य बिंदु:

  • सभी बसें पर्यावरण के अनुकूल होंगी और सीएनजी अथवा बीएस-VI मानकों पर आधारित होंगी।
  • बसों में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • सभी बसों में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस, कलर बोर्ड और बड़े अक्षरों में रूट नंबर अंकित होगा।
  • सभी बसों का रंग एक समान होगा ताकि यात्री इन्हें आसानी से पहचान सकें।
  • बस संचालन सर्दियों में सुबह 8 बजे से रात 8:30 बजे तक और गर्मियों में सुबह 6:30 बजे से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मीणा के नेतृत्व में जनहित में बड़ी सफलता, नकली/जहरीली शराब के खिलाफ कड़ा एक्शन, 02 तस्करों से भारी मात्रा में नकली शराब व उपकरण बरामद, पुलिस टीम को एसएसपी ने दिया इनाम।

नैनीताल में भी ट्रैफिक प्रबंधन पर चर्चा

बैठक में नैनीताल शहर में ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर भी चर्चा हुई। मौजूदा वन-वे सिस्टम के अनुरूप नगर बसों के संचालन की योजना बनाई जा रही है, जिससे कॉलेज के छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में जसपुर के ऋषभ ने किया कमाल, प्रदेश में पाया 5वां स्थान

इसके अलावा, पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में 35 नए रूटों पर बस संचालन की स्वीकृति दी गई है। साथ ही, शहर में ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए भारी वाहनों के परमिट पर भी समीक्षा की गई। आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्वतीय क्षेत्रों में ओवरलोडिंग की सख्त निगरानी की जाए और नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाए।

यह योजना हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।