चांदनी ईकोटूरिज्म जोन को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी की अध्यक्षता में वन विभाग ने ग्रामीणों संग की बैठक।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर, 18 मार्च 2025 – तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी की अध्यक्षता में आज ग्राम कंचनपुर छोई, किशनपुर छोई, गजपुर छोई, संतोषपुर छोई, मदनपुर छोई, खुशालपुर छोई, मोतीपुर छोई, नाथूपुर छोई के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ प्रस्तावित चांदनी ईकोटूरिज्म जोन को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक का उद्देश्य ग्रामीणों की जिज्ञासाओं और संशयों का समाधान करना था। इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी और उप प्रभागीय वनाधिकारी (रामनगर) ने प्रस्तावित ईकोटूरिज्म जोन के महत्व और इससे होने वाले फायदों की विस्तृत जानकारी दी।
ईकोटूरिज्म जोन से होंगे ये लाभ
बैठक में वन अधिकारियों ने बताया कि चांदनी ईकोटूरिज्म जोन खुलने से—
✔ रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
✔ क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
✔ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
✔ ग्रामीणों की वन पर निर्भरता में कमी आएगी।
चर्चा के उपरांत सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इस जोन का समर्थन किया और इसे जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से अनुरोध किया कि इसे शीघ्र चालू किया जाए ताकि ग्रामीणों को रोजगार और आर्थिक लाभ मिल सके।
वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का यह प्रयास सराहनीय है। आने वाले समय में यह ईकोटूरिज्म जोन क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।










