विश्व पर्यावरण दिवस पर “क्लीन कॉर्बेट ग्रीन कॉर्बेट” अभियान चलाया गया, रिजॉर्ट्स जीएम एसोसिएशन और वेस्ट वॉरियर्स का संयुक्त प्रयास।

ख़बर शेयर करें -

विश्व पर्यावरण दिवस पर “क्लीन कॉर्बेट ग्रीन कॉर्बेट” अभियान चलाया गया, रिजॉर्ट्स जीएम एसोसिएशन और वेस्ट वॉरियर्स का संयुक्त प्रयास।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर/ढिकुली, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिम कॉर्बेट रिजॉर्ट्स जीएम एसोसिएशन एवं वेस्ट वॉरियर्स के संयुक्त तत्वावधान में “क्लीन कॉर्बेट ग्रीन कॉर्बेट” अभियान चलाया गया। यह सफाई अभियान लदूवाचौड़ से गर्जिया स्थित विभिन्न रिजॉर्ट्स तक आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

इस अभियान में सभी प्रमुख रिजॉर्ट्स के जीएम, रिसोर्ट मैनेजर, ऑपरेशन मैनेजर और स्टाफ सदस्यों ने भाग लेकर न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि ग्रामवासियों को स्वच्छता और हरियाली के प्रति जागरूक भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर एनएच-309 पीरुमदारा में देर रात भीषण सड़क हादसा — कार और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर, कई घायल।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव साह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र लार्ड, उपाध्यक्ष सुंदर बिष्ट, महासचिव किरन सागर, संयुक्त सचिव अनिल बोठियाल, कोषाध्यक्ष मुकेश कांडपाल सहित मनोज कोठरी, प्रकाश पाठक, राजेश पंत, यशपाल नेगी और रवि बुधानी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दुर्घटना में मृत उपनल कर्मियों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दिए 50-50 लाख के चेक।