उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

देहरादून। विधायकी की शपथ लेने के बाद सीएम धामी का बयान, चंपावत की जनता का जताया आभार, चंपावत की जनता को बताया देवतुल्य, 94 प्रतिशत नहीं चंपावत की जनता ने मुझे दिया 100 प्रतिशत मतदान, कुछ मत भूल चूक में और कहीं पड़ गए होंगे इसलिए चम्पावत की जनता उपचुनाव में मेरे साथ थी। उत्कृष्ट राज्य बनाने के लिए किया जाएगा काम प्रदेश में जल्द कामन सिविल कोड होगा लागू, कामन सिविल कोड लागू होते ही न्यायलयो में चल रहे वाद विवाद 20 20 प्रतिशत हो जाएंगे कम।
