सोशल मीडिया मंथन कार्यक्रम में सीएम धामी का संबोधन, क्रिएटर्स से सकारात्मक नैरेटिव को बढ़ावा देने की अपील।

सोशल मीडिया मंथन कार्यक्रम में सीएम धामी का संबोधन, क्रिएटर्स से सकारात्मक नैरेटिव को बढ़ावा देने की अपील।
ख़बर शेयर करें -

सोशल मीडिया मंथन कार्यक्रम में सीएम धामी का संबोधन, क्रिएटर्स से सकारात्मक नैरेटिव को बढ़ावा देने की अपील।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित “सोशल मीडिया मंथन” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स से उत्तराखंड की सकारात्मक छवि को मजबूती देने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्रिएटर्स अपने कंटेंट में प्रदेश के पर्यटन स्थलों, स्थानीय उत्पादों, सांस्कृतिक धरोहरों और विकास कार्यों को प्रमुखता से स्थान दें।

सीएम धामी ने कहा कि सोशल मीडिया आज संचार का सबसे प्रभावी मंच बन चुका है, जहाँ किसी भी व्यक्ति का विचार कुछ ही क्षणों में वैश्विक स्तर तक पहुँच सकता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने आम जनता को अपनी आवाज उठाने का नया माध्यम दिया है, जिसके कारण एक छोटे गाँव की समस्या भी कुछ सेकंड में लाखों लोगों तक पहुँच जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की जिलाधिकारियों संग समीक्षा बैठक—“एक जिला, एक मेला” अभियान को मिलेगा राजकीय दर्जा

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से ही डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स को शासन व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया है। X, फेसबुक, ‘मन की बात’, माईगॉव और पीएमओ के डिजिटल सिस्टम ने भारत में डिजिटल गवर्नेंस का नया मॉडल स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विश्व के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेताओं में शामिल हैं।

धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार भी “डिजिटल उत्तराखंड” के विज़न के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है। आज शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए सोशल मीडिया प्रभावी माध्यम बन चुका है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कई सामाजिक समस्याओं, उपचार, सड़क मरम्मत और आपदा स्थितियों में एक पोस्ट की वजह से त्वरित मदद मिल पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  कबाड़ गोदाम आग से धधका, काशीपुर से भी बुलानी पड़ी दमकल।

हालाँकि उन्होंने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए कहा कि फेक न्यूज़, अफवाहें और नकारात्मक नैरेटिव आज समाज के लिए बड़ी चुनौती बन चुके हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में विभाजन और भ्रम फैलाने का प्रयास करते हैं। मुख्यमंत्री ने क्रिएटर्स से ऐसे मामलों में जिम्मेदारी निभाते हुए तथ्यात्मक जानकारी जनता तक पहुँचाने और फेक न्यूज़ का प्रभावी जवाब देने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  अपराध चाहे कितना गहरा… नैनीताल पुलिस का शिकंजा उससे भी सख़्त🔥 पुलिस कप्तान डॉ. मन्जूनाथ टी. के निर्देशन में रामनगर की 02 सनसनीखेज हत्याओं का पर्दाफाश — 03 आरोपी गिरफ्तार।

सीएम धामी ने कहा कि हाल के दिनों में कुछ तत्व धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं के खिलाफ भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। ऐसे समय में सोशल मीडिया वॉरियर्स की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश की मूल पहचान की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाए जाने के बाद कुछ राष्ट्र-विरोधी समूह सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर भ्रामक सामग्री फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।