नागपुर हिंसा सुनियोजित, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई: सीएम फडणवीस।

नागपुर हिंसा सुनियोजित, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई: सीएम फडणवीस।
ख़बर शेयर करें -

नागपुर हिंसा सुनियोजित, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई: सीएम फडणवीस।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में नागपुर हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह हिंसा सुनियोजित लगती है और पुलिस पर हमला किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम फडणवीस ने स्पष्ट किया कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला स्कूल के पास गोलीकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार।

50 से अधिक लोग हिरासत में, 5 एफआईआर दर्ज

नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल ने जानकारी दी कि सोमवार शाम को मध्य नागपुर में हिंसा भड़क उठी, जिसमें पुलिस पर पथराव किया गया। इस मामले में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है और 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिनदहाड़े चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, जेवर, तमंचा और बाइक बरामद।

पुलिस के मुताबिक, हिंसा तब भड़की जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अफवाह फैली कि धार्मिक सामग्री को जलाया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और हिंसा भड़क उठी।

यह भी पढ़ें 👉  कमरा न देने पर भड़का गुस्सा, होटल कर्मचारी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सख्त कार्रवाई के आदेश

सीएम फडणवीस ने कहा कि नागपुर हिंसा की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस पर हमले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।