आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी के इंटर-यूनिवर्सिटी कल्चरल फेस्ट ‘लम्हे 2025’ का रंगारंग समापन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून। आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी में चल रहे वार्षिक इंटर-यूनिवर्सिटी कल्चरल और टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट ‘लम्हे 2025’ के दूसरे दिन का समापन भी उत्साह, नवाचार और सांस्कृतिक उल्लास के साथ हुआ। इस मौके पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
टेक्निकल और मैनेजमेंट इवेंट्स में दिखी रचनात्मकता और रणनीति
फेस्टिवल के दूसरे दिन की शुरुआत मोनोलॉग और वन-एक्ट प्ले से हुई, जिसमें 30 से अधिक विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। स्कूल ऑफ लॉ ने ‘टर्नकोट’ डिबेट का आयोजन किया, जिसमें प्रतिभागियों को त्वरित रूप से अपने पक्ष बदलने की चुनौती दी गई।
स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन ने आरजे हंट और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जबकि स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ने प्लेट पेंटिंग और मास्टर ब्लेंडर जैसी दिलचस्प प्रतियोगिताओं में छात्रों को अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर दिया।
मैनेजमेंट इवेंट्स में ‘एचआर इनोवेट’ के तहत छात्रों की रणनीतिक सोच और स्टोरीटेलिंग स्किल्स को परखा गया। वहीं, ‘नेशनल बिजनेस हैकाथॉन’ में उभरते उद्यमियों ने अपने नवीन बिजनेस आइडियाज प्रस्तुत किए। केस स्टडी वर्कशॉप और एंटरप्रेन्योरियल डिबेट में भी छात्रों की जबरदस्त भागीदारी रही।
सांस्कृतिक संध्या में बंधा समां
दोपहर बाद ‘वॉर ऑफ बैंड्स’ ने माहौल को संगीतमय कर दिया, जहां विभिन्न विश्वविद्यालयों के बैंड्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी। शाम होते ही पूरा परिसर सांस्कृतिक उत्सव में डूब गया।
फेस्ट के मुख्य आकर्षण के रूप में मशहूर सूफी-बॉलीवुड गायक सलमान ज़मान ने अपनी मधुर आवाज़ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने सूफी संगीत और बॉलीवुड गीतों का अनूठा संगम प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
इस भव्य आयोजन में वाइस चांसलर डॉ. अनिल सुब्बाराव पैला, रजिस्ट्रार कर्नल प्रणव कुमार, डॉ. विनय राणा (डीएसडब्ल्यू) सहित विभिन्न स्कूलों के डीन और विश्वविद्यालय प्रशासन के अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।
‘लम्हे 2025’ का यह आयोजन छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव बना, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और नई ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा प्राप्त की










