वनाग्नि रोकथाम को लेकर तराई पश्चिमी वन प्रभाग और एनडीआरएफ की संयुक्त बैठक व अभ्यास।

ख़बर शेयर करें -

वनाग्नि रोकथाम को लेकर तराई पश्चिमी वन प्रभाग और एनडीआरएफ की संयुक्त बैठक व अभ्यास।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर और एनडीआरएफ गदरपुर के उच्चाधिकारियों व कर्मचारियों ने शुक्रवार को इको टूरिज्म सेंटर चूनाखान में वनाग्नि रोकथाम के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक का उद्देश्य वनाग्नि की रोकथाम और उसके प्रभावी प्रबंधन हेतु रणनीतियाँ तैयार करना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  22.57 करोड़ की सीवर लाइन परियोजना की सौगात, हजारों परिवार होंगे लाभान्वित: सांसद अजय भट्ट।

इस अवसर पर एनडीआरएफ द्वारा आग बुझाने में प्रयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों और तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक के उपरांत संयुक्त टीम को चूनाखान वन परिसर स्थित माडल क्रू स्टेशन की कार्यप्रणाली की जानकारी वन विभाग द्वारा प्रदान की गई।

बाद में सभी अधिकारी व कर्मचारी चूनाखान वन क्षेत्र में स्थलीय भ्रमण पर निकले, जहाँ वनाग्नि रोकथाम के लिए संयुक्त अभ्यास किया गया। इस अभ्यास में वन विभाग और एनडीआरएफ के जवानों ने उपकरणों के प्रयोग का अभ्यास करते हुए आग पर नियंत्रण पाने की तकनीकों का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान: 117 वाहनों के चालान, 06 वाहन सीज।

इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी मनीष जोशी एवं एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट  आर.एस. धपोला ने संयुक्त रूप से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  "ऑपरेशन कालनेमि" के तहत नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई — 56 बाबाओं की हुई पहचान, 5 गिरफ्तार, 8 के विरुद्ध चालानी कार्रवाई।

कार्यक्रम में उपस्थिति:

  • एसीएफ – 01

  • असिस्टेंट कमांडेंट – 01

  • रेंज अधिकारी – 02

  • उपराजिक – 01

  • वन दारोगा – 15

  • वन आरक्षी – 20

  • दैनिक कर्मचारी – 08

  • एनडीआरएफ जवान – 39

यह बैठक और संयुक्त अभ्यास वनाग्नि रोकथाम की दिशा में एक ठोस और कारगर कदम होगा।