आयुक्त दीपक रावत की जनसुनवाई में भूमि विवाद, वेतन भुगतान और अन्य शिकायतों का निस्तारण।

ख़बर शेयर करें -

आयुक्त दीपक रावत की जनसुनवाई में भूमि विवाद, वेतन भुगतान और अन्य शिकायतों का निस्तारण।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

हल्द्वानी, 08 अगस्त 2025 (सू.वि.) – आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में शुक्रवार को जनसुनवाई कर आमजन की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का मौके पर निस्तारण किया। अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, नौकरी के लालच में धोखाधड़ी और पारिवारिक विवादों से संबंधित थीं।

आयुक्त ने बरसात के मौसम में नदियों-नालों से दूर रहने की अपील की, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

मुख्य मामले और कार्रवाई

  • भूमि धोखाधड़ी: बागेश्वर निवासी चम्पा देवी की शिकायत पर आयुक्त ने कहा कि जांच में साक्ष्य सही मिलने पर आरोपी के खिलाफ लैण्ड फॉड एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

  • प्लाट रजिस्ट्री विवाद: रुद्रपुर निवासी देवीलाल टम्टा को शेष धनराशि भुगतान के लिए भू-स्वामी को एक सप्ताह का समय दिया, अन्यथा कार्रवाई होगी।

  • वेतन भुगतान:

    • सुशीला तिवारी चिकित्सालय के आउटसोर्स कर्मचारियों को 5 माह से लंबित वेतन के लिए शासन स्तर पर पत्राचार के निर्देश।

    • दमुवाडूगा निवासी देवकी देवी के पति का होटल स्वामी पर 4 माह का वेतन बकाया, शीघ्र भुगतान का आदेश।

  • रकसिया नाला समस्या: राजारानी विहार कॉलोनी में बरसात के समय गंदगी की समस्या पर एडीबी के माध्यम से शीघ्र समाधान का आश्वासन।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

आयुक्त रावत ने बताया कि अधिकांश भूमि विवादों का समाधान मौके पर कर दिया गया है।