मानसून से पूर्व सभी कार्य समय से पूर्ण करें – दीपक रावत, आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

मानसून से पूर्व सभी कार्य समय से पूर्ण करें – दीपक रावत, आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, 23 मई।
मानसून को देखते हुए आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री, दीपक रावत ने लोक निर्माण विभाग, एडीबी, सिंचाई विभाग, नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि सभी आवश्यक कार्य मानसून से पूर्व हर हाल में पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

शहर में चल रहे सीवरेज व पेयजल लाइन के कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह को सख्त निर्देश दिए कि जहां भी खुदाई का कार्य किया गया है, वहां गड्ढों को कार्य समाप्ति के तुरंत बाद भरा जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शहर में कोई स्थान ऐसा न हो, जहां गड्ढे लंबे समय तक खुले छोड़ दिए गए हों।

सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए आयुक्त ने कहा कि विभाग अपने सभी कार्यों को तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करे। मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल ने बैठक में जानकारी दी कि गौलापार स्टेडियम के समीप गौलानदी द्वारा हो रहे कटाव से बचाव हेतु चल रहे कार्य का 50 प्रतिशत हिस्सा पूर्ण कर लिया गया है, शेष कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का स्पष्ट सन्देश कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा” 121 उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 गिरफ्तार; जिलेभर में ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान।

नगर निगम को संबोधित करते हुए आयुक्त ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह को निर्देश दिए कि शहर में जो वृक्ष जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं और दुर्घटनाओं की आशंका उत्पन्न कर रहे हैं, उनकी लॉपिंग के साथ-साथ आवश्यकतानुसार उन्हें हटाया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मानसून से पहले सभी नालों की सफाई अनिवार्य रूप से कर ली जाए तथा जलभराव की समस्या वाले क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  *तेज तर्रार एसएसपी मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद* *निर्णय से पूर्व जिला प्रशासन–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई—सघन चेकिंग, सत्यापन अभियान, फोर्स व उपकरण तैयार, RPF की तैनाती और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी*

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी, उपजिलाधिकारी राहुल साह, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. प्रत्युष कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।