रामनगर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनसुनवाई, 115 शिकायतें दर्ज, अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
शुक्रवार को रामनगर के राजकीय इंटर कॉलेज जस्सागांजा में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस शिविर में विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
जनसुनवाई में सबसे अधिक शिकायतें पेयजल समस्याओं से जुड़ी रहीं। जल जीवन मिशन के तहत छूटे हुए घरों को जल संयोजन उपलब्ध कराने और अधूरी पड़ी पाइपलाइनों को पूर्ण कर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग उठी। जिलाधिकारी ने जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को दस दिन के भीतर निरीक्षण कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
खनन वाहनों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश
ग्रामवासियों ने भारी खनन वाहनों द्वारा आबादी क्षेत्र से होकर गुजरने और उससे हो रही दुर्घटनाओं की शिकायत की। जिलाधिकारी ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए जिला खान अधिकारी को तीन दिन तक क्षेत्र में रुककर निरीक्षण करने और नियमविहीन वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही खनन सामग्री परिवहन हेतु वैकल्पिक मार्ग तलाशने के लिए विभिन्न विभागों को संयुक्त सर्वे कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
शिक्षा विभाग पर भी उठे सवाल
शिविर में शिक्षा विभाग से संबंधित कई शिकायतें सामने आईं। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय भ्रमण की स्पष्ट जानकारी न दिए जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
महिला को मौके पर पेंशन स्वीकृति, भूमि क्षति पर तत्काल कार्यवाही
एक विधवा महिला को पेंशन न मिलने की शिकायत पर मौके पर ही आवेदन भरवाकर पेंशन स्वीकृत करने की कार्यवाही हुई। वहीं, ओवरहेड टैंक से हो रहे जल रिसाव से किसान की भूमि को हो रही क्षति पर तुरंत पेयजल विभाग को भेजकर समाधान कराया गया।
फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच के निर्देश
नगर पालिका में फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को ऐसे सभी प्रमाण पत्रों की जांच कर निरस्त करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
टेलीफोन खंभों को हटाने की चेतावनी
सड़क सुरक्षा में बाधक बने टेलीफोन खंभों को हटाने हेतु दूरसंचार विभाग को दस दिन की मोहलत दी गई। निर्धारित समयावधि में खंभे न हटाने की स्थिति में पालिका द्वारा खंभे हटाकर खर्च की वसूली विभाग से करने के आदेश दिए गए।
सेवाओं का लाभ
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने 64, आयुर्वेद विभाग ने 25 लोगों का उपचार किया। खाद्य विभाग ने 16 राशन कार्ड सत्यापित किए। कृषि विभाग ने 60 किसानों को उपकरण वितरित किए। राजस्व विभाग ने आधार कार्ड अपडेट, जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी किए।
इस अवसर पर विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि “जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान ही प्रशासन की प्राथमिकता है।

