*सुगम यातायात व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु नैनीताल पुलिस ने चयनित स्थानों पर लगवाए कॉन्वेक्स मिरर।

ख़बर शेयर करें -

सुगम यातायात व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु नैनीताल पुलिस ने चयनित स्थानों पर लगवाए कॉन्वेक्स मिरर।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

*क्योंकि हम आपको सुरक्षित देखना चाहते हैं*
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

* प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *सड़क दुर्घटनाओं को रोकने* हेतु नगर में संभावित दुर्घटना बाहुल्य स्थलों का चयनित कर *रोड सेफ्टी कॉन्वेक्स मिरर लगाने के निर्देश* पर आज दिनांक 26- 07- 2024 को *श्री शिवराज सिंह निरीक्षक यातायात हल्द्वानी व पुलिस टीम द्वारा* निम्न स्थानों पर *कन्वैक्स मिरर* लगाये गये।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन और ऑटोमेटेड पार्किंग जैसी परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

 

 

फतेहपुर मोड़, भाखड़ा पुल लामाचौड़, गिरजा बिहार UPCL कमलुवागांजा, लाईफ लाईन तिराहा, धानमील तिराहा, आर्मी गेट के सामने, राधे मोहन टडन मोड स्टेडियम रोड हल्द्वानी, सिंह सर्जीकल तिराहा स्टेडियम रोड हल्द्वानी चयनित स्थानों पर रोड सेफ्टी मिरर लगाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ोनी की जयन्ती पर मुख्यमंत्री ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

 

 

इन स्थानों पर सेफ्टी मिरर के लगाए जाने से वाहन चालकों को दूसरी साइड से आने वाले वाहन दूर से ही दिखाई देंगे, जिससे *सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में काफी मदद* मिलेगी।