कोरोना से जंग-अब घर बैठे लगवा सकते हैं कोविड वैक्सीन।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर वैक्सीन का काम शुरू, जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान की सफलता को स्वास्थ्य विभाग ने मैदान में उतारी 25 टीमें) काशीपुर/रुद्रपुर कोरोना से निपटने के लिए आयोजित जंग को अब रफ्तार दी गई है। कोरोना वैक्सीनेशन लगने से वंचित रह गए व्यक्ति को अब घर बैठे टीका लगवाने की सुविधा दी गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने घर घर वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। कुछ स्थानों पर टीम के सदस्यों को अभद्रता भी सहन करनी पड़ रही है। आपकों बता दें कि काशीपुर ब्लॉक में वैक्सीन की दितीय डोज लगने का 75 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। लेकिन 25 फीसदी कार्य यानी करीब पचास हजार लोगों को अभी भी वैक्सीन की दितीय डोज नंही लगी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 15 दिसंबर तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए विभाग जगह-जगह शिविर लगाकर वैक्सीनेशन लगाने का कार्य कर रहा है, लेकिन व्यक्ति अपने नजदीकी केन्द्रों पर भी वैक्सीन लगाने नहीं पहुंच रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने अब ऐसे लोगों को घर घर जाकर वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है। सीएमओ के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने स्थानीय आई टी आई व अन्य नर्सिंग कॉलेज से कर्मियों की व्यवस्था की शनिवार को पीएचसी एन डी नगर और एल डी भट्ट अस्पताल से 3-4 सदस्य टीम ने 25 टीमें गठित कर मैदान में उतारा दी है। पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में इन टीमों ने घर घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया। रुद्रपुर शनिवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के दो नये मामले सामने आए हैं। मौजूदा समय में संक्रमितों की संख्या 16 का आंकड़ा पार कर हो गया है। बीते शनिवार को सामिया लेक सिटी स्थित में दंपती कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, और आसपास के लोगों की भी जांच कराई गई है। स्वास्थ्य महकमे ने मिनी कटैटमेट जोन बनाने पर भी विचार शुरू कर दिया है। वही पंतनगर विश्वविद्यालय में आये कोरोना संक्रमित को कालेज प्रबंधन द्वारा कोरोना नियमों का पालन कराया जा रहा है। वही चदौला मेडिकल कॉलेज की छात्रा को भी कालेज प्रबंधन द्वारा आइसोलेशन में रखा गया है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना जांच बढ़ा दी गई है। जिसमें संक्रमित पाए गए मरीजों को कोरोना नियमों के तहत कालेज प्रबंधन की निगरानी में रखा जा रहा है। डॉ खन्ना ने बताया कि कोरोना के नियमों का पालन करके ही महामारी को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  इंदौर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भार्गवी रावत ने बाईथले और ट्राईथले दोनों में जीते गोल्ड मेडल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *