नेशनल हाईवे-48 पर ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक ने क्रूजर से पीछे से मारी टक्कर, 7 की मौत, 10 हूये घायल।

ख़बर शेयर करें -

नेशनल हाईवे-48 पर ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक ने क्रूजर से पीछे से मारी टक्कर, 7 की मौत, 10 हूये घायल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

दिल्ली-मुंबई नेशनल हाईवे-48 पर ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक ने क्रूजर से पीछे से टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क चीख पुकार मच गई।

 

 

 

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में दिल्ली-मुंबई नेशनल हाईवे-48 पर ट्रक ने क्रूजर को टक्कर मार दी। हादसे में क्रूजर सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा डूंगरपुर के बिछीवाड़ा इलाके में दोपहर करीब 2.30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण वह क्रूजर से पीछे से टकरा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार हो रही बारिश से गौला पुल पर खतरा, डीएम ने सुरक्षा कार्यों का किया निरीक्षण

 

 

वहीं दस से ज्यादा लोग घायल हुए होने की सूचना है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और इलाके के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, यह दर्दनाक हादसा डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना इलाके में रविवार दोपहर हुआ, जहां हाईवे पर एक ट्रक ने क्रूजर जीप को भयंकर टक्कर मार दी। जीप इस टक्कर के बाद पूरी तरह से बिखर गई।

 

 

 

सवारी की लाशें जीप में ही चिपक कर रह गई… कई लोगों के शव तो टुकड़े-टुकड़े हो गए। पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे से गुजरने के दौरान एक ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गए। ट्रक ने आगे चल रही कुछ गाड़ियों को टक्कर मारी। उसके बाद उसने आगे चल रही जीप को रौंद डाला। जीप ट्रक में फंसकर रह गई और ट्रक चालक जीप को कुचलता हुआ आगे चला गया । आगे जाकर ट्रक पलट गया।

यह भी पढ़ें 👉  *चौकी गर्जिया और ग्राम रिंगोड़ा के मध्य एक पेड़ के गिर जाने से यातायात बाधित* *पुलिस एवं अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा पेड़ को हटाकर यातायात को सुचारू*

 

 

पुलिस ने बताया कि हाईवे से गुजर रही है जीप सवारी जीप थी । इसमें स्थानीय लोग बैठे हुए थे। जीप के अंदर और जीप के ऊपर सवारियां ठसा-खास भरी हुई थी । ट्रक ने जीप को टक्कर मारी तो जीप 2 से 3 बार पलटी और ट्रक उसके ऊपर से होता हुआ निकल गया। कुछ लोगों को डूंगरपुर में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ लोगों को पास ही स्थित रतनपुर बॉर्डर क्रॉस करके गुजरात राज्य में बनासकांठा क्षेत्र के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डूंगरपुर की रतनपुर बॉर्डर राजस्थान और गुजरात को अलग करती है।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद देहरादून- मसूरी मार्ग पर शिवालिक मैगी पॉइंट के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।

 

 

पुलिस ने बताया कि जीप में जो लोग सवार थे वह अधिकतर मजदूर थे या आसपास रहने वाले लोग थे । जो हर रोज की तरह एक जगह से दूसरी जगह पर सवारी जीप के जरिए ट्रैवल करते थे। मरने वालों की पहचान की जा रही है, उसमें महिलाएं भी शामिल हैं। ट्रक चालक को तलाशा जा रहा है, यह बड़ा सड़क हादसा है।