शिशुपाल रावत ने पांचो बूथो की बैठक मे सभी कार्यकर्ताओं से करी अपील।

ख़बर शेयर करें -

शिशुपाल रावत ने पांचो बूथो की बैठक मे सभी कार्यकर्ताओं से करी अपील।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

आज 8 अप्रैल को नइबस्ती धारा झिरना लालढांग हिमतपुर यशवंत नगर शक्ति केंद्र, में हरीश मालगुड़ी की अध्यक्षता में पांचो बूथो की बैठक की गई, मुख्य वक्ता के रूप में राकेश नैनवाल उपस्थित थे, बैठक में दिनेश मेहरा विधान सभा प्रभारी प्रताप वोहरा बरिष्ठ नेता शिशुपाल रावत सक्ति केंद्र सयोजक अमर सैनी, विजेंद्र, सैनी विजय कुमार, बृजमोहन नेगी वीरेंदर प्रशाद, राकेश नैनवाल व शिशुपाल रावत ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की भारी बहुमत से अनिल बलूनी को जिताना है। उन्होंने कहा कि अनिल बलूनी के सांसद बनने के बाद क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा गुमशुदा 01 महिला को उसकी बच्ची संग एवम 01 बालिका को उ0प्र0 व ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर परिजनों के चेहरे पर लौटाई खुशी*

 

बैठक मे प्रेम सिंह रावत विकास बिष्ट नरेश सैनी बलबीर गोविंदी अधिकारी मोहन सजवाण राम स्वरूप गोपाल राम आदि छेत्र के लोग मौजूद रहे।