उत्तराखंड के 14 विद्यार्थियों का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन, रामनगर के दक्ष तिवारी भी शामिल।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के 14 विद्यार्थियों का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन, रामनगर के दक्ष तिवारी भी शामिल।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की प्रमुख योजना इंस्पायर अवार्ड-मानक के राष्ट्रीय स्तर के लिए उत्तराखंड के 14 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज, रामनगर के कक्षा 11 के मेधावी छात्र दक्ष तिवारी का भी नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  प्लाईवुड उद्योग में क्यूसीओ अनुपालन को बढ़ावा देने को BIS देहरादून की उद्योग बैठक।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेम चन्द्र पाण्डे ने बताया कि यह योजना छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार के लिए प्रेरित करती है, जिसमें उन्हें समस्याओं के समाधान हेतु नवीन विचार और मॉडल विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  आदमखोर गुलदार का अंत, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।

दक्ष तिवारी ने विज्ञान अध्यापिका नीलम सुन्द्रियाल के निर्देशन में एलपीजी रिफिल रिमाइंडर स्टैंड तैयार किया है। यह मॉडल गैस सिलेंडर में गैस 10% शेष रहने पर मोबाइल के माध्यम से सूचना देता है और स्वतः गैस की बुकिंग भी कर देता है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की सख्ती: ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को आपत्तिजनक पोस्ट हटाने के आदेश, पाँच मामलों में सुनवाई।

दक्ष की इस उपलब्धि पर प्रबंधक विनय जिंदल, प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा एवं विज्ञान वर्ग के शिक्षक राजीव शर्मा, शिवेन्द्र चंद, श्याम सुंदर मेहरा, गौरव शर्मा, चारु तिवारी, प्रेमा नेगी, अंकना शाह, हरीश बिष्ट सहित अन्य शिक्षकों ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।