धामी सरकार का जनसंवाद मॉडल, हजारों शिकायतों का त्वरित निस्तारण।

धामी सरकार का जनसंवाद मॉडल, हजारों शिकायतों का त्वरित निस्तारण।
ख़बर शेयर करें -

धामी सरकार का जनसंवाद मॉडल, हजारों शिकायतों का त्वरित निस्तारण।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार संचालित ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के चौथे दिन शनिवार को प्रदेश की विभिन्न न्याय पंचायतों में बहुद्देश्यीय शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों के माध्यम से हजारों ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न सरकारी सेवाओं का सीधा लाभ प्रदान किया गया।

शनिवार को अभियान के तहत उत्तरकाशी जनपद के हिमाचल सीमा से सटे आराकोट से लेकर सीमांत पिथौरागढ़ जनपद के मूनाकोट तक दूरस्थ एवं पर्वतीय न्याय पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए। अभियान के अंतर्गत अब तक 15 हजार से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं, जबकि 4 हजार से अधिक जन-शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।


चंपावत

“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत चंपावत जिले की न्याय पंचायत भुमलाई (चौड़ीराय) एवं खर्ककार्की में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए।
लोहाघाट ब्लॉक के चौड़ीराय में आयोजित शिविर में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर संवाद किया और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। यहां 500 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड अकादमी में सांसद खेल महोत्सव जारी, अंडर-16 वॉलीबॉल फाइनल में ग्रेट मिशन की जीत।

शिविर के दौरान पंचेश्वर हादसे में आहत हुए स्व. लक्ष्मण चन्द के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹4 लाख तथा अतिरिक्त ₹1 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
खर्ककार्की में आयोजित शिविर में 557 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 450 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।


अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जिले की न्याय पंचायत लिंगुड़ता एवं बासोट में आयोजित शिविरों से 1476 ग्रामीण लाभान्वित हुए।
डीएम अंशुल सिंह की अध्यक्षता में नौगांव में आयोजित शिविर में 858, जबकि बासोट में 618 नागरिकों को विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अस्पताल इमरजेंसी में दो गुटों का बवाल, स्टाफ से बदसलूकी के बाद सेवाएं बाधित।

नैनीताल

नैनीताल जिले के बेतालघाट विकासखंड में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में 340 से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिला। शिविर में 75 जनसमस्याएं दर्ज की गईं, जिनमें से 55 का मौके पर ही समाधान किया गया।


बागेश्वर

बागेश्वर जिले की न्याय पंचायत देवलधार एवं गुरना में आयोजित शिविरों के माध्यम से 800 से अधिक लोगों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ उठाया।


पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ जिले में चार न्याय पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में पंचायतघर मलान में आयोजित शिविर में प्रशासन एवं जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ। अभियान के तहत लगभग 700 ग्रामीण लाभान्वित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल महोत्सव व नववर्ष जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, SSP मंजुनाथ टी.सी. ने दिए सख्त निर्देश।

ऊधमसिंहनगर

गदरपुर ब्लॉक की न्याय पंचायत बराखेड़ा में आयोजित शिविर में 673 लोगों ने लाभ प्राप्त किया।
इस दौरान 490 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 26 का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतें संबंधित विभागों को भेजी गईं।


उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती विकासखंड मोरी के हिमाचल प्रदेश से सटे सीमावर्ती गांव आराकोट में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा एक ही छत के नीचे सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्व, राशन, आधार, आयुष्मान कार्ड सहित अनेक सेवाओं का लाभ उठाया। प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सीधा संवाद स्थापित करते हुए जनसमस्याओं का त्वरित समाधान किया गया।