रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
उद्योग विहार फेज-4 इलाके में शनिवार देर रात शराब के नशे में धुत रईसजादों ने स्टंट करते हुए तीन लोगों को कुचल दिया। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसीपी उद्योग विहार मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे होटल हयात के पीछे शराब की दुकान के बाहर दस-बारह युवक दो अर्टिगा, एक हुंइई वेन्यू और एक हुंडई क्रेटा से स्टंट कर रहे थे।
उसी समय कुछ लोग शराब की दुकान से बाहर निकले। इसी दौरान तेज रफ्तार अर्टिगा ने नजफगढ़ के अनु कुमार गुप्ता, सुशील कुमार और कूड़ा उठाने वाले एक अन्य व्यक्ति को कुचल दिया। अर्टिगा कार चालक ने कूड़ा उठाने वाले व्यक्ति पर दोबारा गाड़ी चढ़ा दी।
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसीपी ने कहा कि मामले की जांच के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) से भी कारों के बारे में जानकारी हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस से भी मदद मांगी गई है।










