रोशनी पाण्डेय- सह सम्पादक

बाजपुर- कुमाऊं मंडल के डीआईजी निलेश डॉ निलेश आनंद भरणे बाजपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी हो बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पुलिस कानून के दायरे में काम रही है। डीआईजी कुमाऊं ने कहा कि किसी ने इसमें अड़चन डालने प्रयास किया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फरार अविनाश शर्मा,विराट देवगन व प्रेम शर्मा सहित चार आरोपियों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है, और इनमें से एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गांव पिपलिया में 26-27 अप्रैल की देर रात नेत्रपाल शर्मा के निजी आवास पर हुई गोलीबारी कांड के बाद मंगलवार को बाजपुर पहुंचे डीआईजी कुमाऊं निलेश डॉ निलेश आनंद भरणे ने विवेचना कर रहे स्थानीय पुलिस अधिकारियों से अब तक की गई कार्रवाई की आख्या रिपोर्ट की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में नेत्र प्रकाश की ओर से दर्ज मुकदमे में 13 लोगों के नाम सामने आए हैं।
जिनमें से पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एन वी डब्ल्यू वारंट लिए गए हैं।इस मामले के मुख्य आरोपी अविनाश शर्मा सहित अन्य चार आरोपियों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। जिसमें से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई है।
डीआईजी कुमाऊं डॉ निलेश आनंद भरणे ने बताया कि कुलवंत सिंह की मौत किस गोली से हुई है इसकी जांच फारसेसिक लैब कराईं जा रही है।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चन्दमोहन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर वंदना वर्मा, बाजपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार कोश्यारी सहित अन्य मौजूद थे। इसके डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने पुलिस कर्मियों के साथ संवाद कर उन्हें बीट पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त रखने की हिदायत दी।























