77वें गणतंत्र दिवस पर वीर जवानों को नमन, ग्रीन फील्ड अकादमी में गरिमामयी आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

77वें गणतंत्र दिवस पर वीर जवानों को नमन, ग्रीन फील्ड अकादमी में गरिमामयी आयोजन।

उधम सिंह राठौर -प्रधान सम्पादक

पीरुमदारा (नैनीताल)।
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पीरुमदारा क्षेत्र में गढ़वाल राइफल पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सम्मान में ग्रीन फील्ड अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला और विद्यालय परिसर राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत नजर आया।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन और ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री शिशुपाल सिंह रावत, गढ़वाल गौरव पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर श्री आनंद सिंह नेगी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को सम्मानित कर उनके शौर्य, त्याग और बलिदान को नमन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं गणमान्य अतिथियों ने खूब सराहा। पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को भारतीय सेना के वीर जवानों की बहादुरी, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के महत्व से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर की दस वर्षीय बाल कलाकार किरन कोटवाल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया नाम।

वक्ताओं ने छात्रों को देश के प्रति कर्तव्यों के निर्वहन, अनुशासन एवं राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति और देशसेवा की भावना मजबूत होती है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसखंड क्षेत्र में यातायात सुधार के लिए बाईपास और वैकल्पिक मार्गों पर तेज़ी से काम

इस अवसर पर पूर्व सैनिक समिति के अध्यक्ष  आनंद सिंह नेगी, सचिव  विक्रम सिंह कंडारी, उपाध्यक्ष  विनोद सिंह रावत सहित समिति के अन्य सदस्य, विद्यालय परिवार एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के संदेश के साथ हुआ, जिसने सभी के मन में देश के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।