बैंक में दिनदहाड़े घुसे बदमाश, गन प्वाइंट पर लूट ले गए लाखों रुपए।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

स्याना – जिला बुलंदशहर में बीते शनिवार को 02 Apr 2022 को तीन नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने कैशियर को पीटते हुए लॉकर रूम में ले गए और 18 से 20 लाख रुपये लूटे। वारदात से पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया है। स्याना में बुलंदशहर स्टैंड के समीप बुलंदशहर रोड पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा है। शनिवार दोपहर करीब 4 बजकर 45 मिनट पर तीन नकाबपोश बदमाश बाइक से बैंक पर पहुंचे। उस वक्त बैंक का शटर आधा गिरा हुआ था। बदमाश शटर उठाकर अंदर चले गए। इसके बाद तीनों बदमाशों ने तमंचे आदि हथियार निकाल लिए और बैंक में मौजूद मैनेजर, कैशियर समेत 12 कर्मचारियों और चार ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को गोली मारने की धमकी देते हुए उनके हाथ ऊपर करा लिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  लीसा तस्करी पर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, पिकअप वाहन छोड़कर भागे तस्कर।

 

वारदात को अंजाम देकर बदमाश बैंक का शटर बंद कर फरार हो गए। घटना से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बदमाशों की तलाश में काम्बिंग भी की गई, पर उनका पता नहीं चल सका। डीआईजी संतोष कुमार सिंह के बाद एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चेकिंग कराई, किंतु बदमाशों का पता नहीं चल सका। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला गया है।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्मी स्टाइल में करते थे लूट, अब पुलिस के शिकंजे में।

 

बैंक मैनेजर अवनीश सिंह ने बताया, तीन नकाबपोश सशस्त्र बदमाशों द्वारा करीब 18 से 20 लाख रुपये कैश लूटा गया है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *