“जिलाधिकारी वंदना सिंह : बनभूलपुरा हिंसा के बाद अस्पताल में गंभीर घायलों का हाल-चाल जाना और डॉक्टर से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।”

ख़बर शेयर करें -

“जिलाधिकारी वंदना सिंह : बनभूलपुरा हिंसा के बाद अस्पताल में गंभीर घायलों का हाल-चाल जाना और डॉक्टर से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।”

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शनिवार सांय सुशीला तिवारी अस्पताल में बनभूलपुरा में हुई हिंसा के दौरान गंभीर रूप से घायल लोगों का हाल-चाल जाना और डॉक्टर से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट टाइगर रिजर्व में अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस: जागरूकता कार्यक्रम और संरक्षण की दिशा में कदम

 

 

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शनिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर बनभूलपुरा हिंसा के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए दो घायलों का हाल-चाल जाना। इस दौरान चिकित्सकों ने बताया कि एक युवक जो कि ट्रामा आईसीयू में है जबकि दूसरा युवक आईसीयू में है। उनका समुचित इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  "सख्त नकलरोधी कानून ने बढ़ाया युवाओं का आत्मविश्वास, पीसीएस में सफल छात्रों ने जताया सीएम धामी का आभार"

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि उपचार को देखते हुए यदि घायलों को हायर सेंटर रेफर करना जरूरी हो तो उसे हायर सेंटर भी रेफर किया जाए। दोनों घायलों के स्वास्थ्य की फीडबैक लेते हुए जिलाधिकारी ने डॉक्टर को बेहतर उपचार देने दिए जाने के निर्देश दिए।