जिलाधिकारी वंदना ने लिया मानसून पूर्व तैयारियों का जायजा, सभी विभागों को समयबद्ध कार्यों के निर्देश।

जिलाधिकारी वंदना ने लिया मानसून पूर्व तैयारियों का जायजा, सभी विभागों को समयबद्ध कार्यों के निर्देश।
ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी वंदना ने लिया मानसून पूर्व तैयारियों का जायजा, सभी विभागों को समयबद्ध कार्यों के निर्देश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी— जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में आगामी मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक में PWD, सिंचाई विभाग, नगर निगम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून से पूर्व सभी तैयारियाँ समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं, ताकि आपदा की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

तहसील स्तर पर कार्यों की निगरानी के निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आपदा न्यूनीकरण, रोकथाम और सुरक्षात्मक कार्यों की नियमित निगरानी करें और स्थलीय निरीक्षण सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने अवैध मदरसों के सत्यापन एवं सीलिंग ड्यूटी में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

नालों की सफाई प्राथमिकता में

हल्द्वानी नगर क्षेत्र में रकसिया, इन्द्रा नगर, शनि बाजार, कल्सिया, देवखड़ी, बिठौरिया आदि क्षेत्रों में स्थित नालों की समय से पूर्व सफाई एवं मरम्मत के निर्देश नगर आयुक्त को दिए गए। कलसिया नाले की सफाई का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा किया जाएगा, जिसकी निगरानी उपजिलाधिकारी हल्द्वानी करेंगे।

देवखड़ी नाले पर दीर्घकालिक और तात्कालिक कार्य योजना

देवखड़ी नाले के लिए एडीबी व वन विभाग द्वारा दीर्घकालीन योजना प्रस्तावित है, लेकिन तात्कालिक कार्यों की योजना बनाकर मानसून से पूर्व आवश्यक कार्य पूरे करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल शहर में सुगम यातायात के लिए पुलिस ने कसी कमर, 90 वाहनों के किए चालान, 13 वाहनों को क्रेन से लिफ्ट कर हटाया, अतिक्रमण करने वाले 15 लोगों के किए चालान।

ओखलकांडा, धारी व पहाड़ी क्षेत्रों के लिए विशेष निर्देश

ओखलकांडा और धारी क्षेत्रों में संभावित भूस्खलन क्षेत्रों में चेकडैम, सुरक्षा दीवारों व नालियों की सफाई कार्य एक सप्ताह में शुरू करने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए गए। साथ ही गरमपानी व खैरना बाजार में जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए वहां की जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए गए।

भवाली से क्वारब तक सुरक्षा कार्य होंगे

भवाली से क्वारब तक की सड़क के किनारे सुरक्षा दीवार, नाली एवं कलवट निर्माण हेतु अलग-अलग टीम बनाकर कार्य कराए जाएंगे। ओखलढूगा और डौन परेबा जैसे स्थानों पर सड़कों की मरम्मत के निर्देश लोनिवि को दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों के स्वागत को तैयार नैनीताल पुलिस, 24 घंटे सुरक्षा में मुस्तैद।

आपदा प्रबंधन की प्रभावी रणनीति

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्य दीर्घकालिक हों और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात जेसीबी ऑपरेटरों की ब्रीफिंग की जाए और उनके मोबाइल नंबर स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधियों और कंट्रोल रूम में उपलब्ध हों। आपदा की स्थिति में सभी अधिकारी व कर्मचारी तत्काल रिस्पॉन्स सुनिश्चित करें।

बैठक में रहे कई अधिकारी उपस्थित

बैठक में अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान, विवेक रॉय, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, रेखा कोहली, तुषार सैनी, प्रमोद कुमार, केएन गोस्वामी, नवाजिद खालिक, अधिशासी अभियंता लोनिवि रतनेश सक्सेना, प्रत्यूष कुमार एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।