वाहनों से पेट्रोल चुराने वाला शातिर चोर काठगोदाम पुलिस के हत्थे चढ़ा।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
काठगोदाम। नैनीताल जिले की काठगोदाम पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो बाईपास रोड पर खड़े वाहनों से पेट्रोल चोरी कर रहा था। पकड़े जाने के डर से उसने अपनी कार की नंबर प्लेट हटाकर स्टेडियम के पास खाली मैदान में छुपा दी थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वह ज्यादा देर तक बच नहीं सका।
16 अप्रैल 2025 को त्रिलोचन पुत्र विष्णु राम निवासी लमगड़ा, अल्मोड़ा ने काठगोदाम थाने में सूचना दी कि उन्होंने अपनी गाड़ी में अम्बिका पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर गोलापार बाईपास रोड के पास खड़ा किया था। कुछ समय बाद गाड़ी से खटखट की आवाज सुनकर जब वे बाहर आए तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति तेल चुराकर गेलन और पाइप सहित एक कार (संख्या UP 26 AJ 3799) में बैठकर फरार हो गया।
इस सूचना पर काठगोदाम थाने में एफआईआर संख्या 36/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक मनोज कुमार को सौंपी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी हल्द्वानी के माध्यम से एक टीम का गठन किया गया। थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए गोलापार स्टेडियम के पास चैकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की। तलाशी के दौरान कार की डिग्गी से करीब 30 लीटर डीजल, एक प्लास्टिक पाइप और दो नंबर प्लेट (UP 26 AJ 3799) बरामद की गईं।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विनय कुमार पुत्र शिव कुमार, निवासी लखनऊ कला, थाना बरखेड़ा, जनपद पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) बताया। उसने बताया कि वह पेट्रोल चोरी करने के बाद पुलिस चैकिंग देखकर डर गया और अपनी कार को स्टेडियम के पास खड़ी कर दोनों नंबर प्लेट हटा दी थीं।
पुलिस टीम में शामिल रहे –
👉 उपनिरीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी चौकी खेड़ा काठगोदाम
👉 हे0कानि0 सतनाम सिंह
👉 का0 मनीष कुमार
काठगोदाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है।










