बिजली कटौती के खिलाफ क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने विद्युत उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

लालकुआ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से हो रही अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ आज क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने विद्युत उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। यहां हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता व उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कुमाऊं प्रवक्ता इमरान खान के सयुंक्त नेतृत्व में एकत्रित क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने विघुत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटौती के कारण क्षेत्र के किसान ,व्यापारी सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा अंधाधुंध कटौती से जहां नागरिक उमस भरी गर्मी से बेहाल है वहीं विघुत कटौती से नगर के कई इलाकों की पेयजल आपूर्ति भी चौपट हो गई है उन्होंने लालकुआ में शीघ्र बिजली कटौती बंद न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *