Blood Donation Camp Organized in Ramnagar “डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को सम्मानित करते हुए 8वीं (बरसी) पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में : रामनगर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन” किया गया।

"Honoring Dr. APJ Abdul Kalam: Massive Blood Donation Camp Organized in Ramnagar on His 8th Memorial Anniversary"
ख़बर शेयर करें -

“Honoring Dr. APJ Abdul Kalam: Massive Blood Donation Camp Organized in Ramnagar on His 8th Memorial Anniversary” “डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को सम्मानित करते हुए 8वीं (बरसी) पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में : रामनगर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन” किया गया।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

“Honoring Dr. APJ Abdul Kalam: Massive Blood Donation Camp Organized in Ramnagar on His 8th Memorial Anniversary” रामनगर रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की क्षमताओं को मजबूत करने में अमूल्य योगदान देने वाले भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सहाब की 8वीं (बरसी) पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन रजि० द्वारा पीo एनo जीo पीo जीo कॉलेज रामनगर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 45 रक्तदाताओं ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्राचार्य एमo सी० पांडे जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी, SSI अनीश अहमद ने ब्लड डोनेट कर प्रोग्राम का आगाज़ किया शिखर भट्ट ने 57वा ब्लड डोनेशन किया साथ मे उपस्थित मुख्य कुलनु शासक डॉ आर डी० सिंह एवं डॉ दीपक खाती, डॉ डीएन जोशी साथ ही हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के अध्यक्ष परवेज़ मालिक,आरिश सिद्दीकी, कैफ़ शेरा,

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

दानिश मलिक, तहसीन रजा, सलमान सलमानी,रियाज़ मलिक,सैयद जैनुल, करीम सिद्दीकी, सभी छात्र संघ पद अधिकारी, दया फाउंडेशन मोहित अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *