‘ड्रेन ए’ खुटानी बाई-पास नाला मरम्मत 20.25 लाख एवं नौकुचियाताल बाई-पास मार्ग खैरोला 5 कि.मी. तथा 3 कि.मी. 109.43 लाख, 61.21 लाख बजट स्वीकृति की मांग सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने क्षेत्रीय विधायक से की।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

भीमताल काफी लंबे समय से मल्लिताल, बाई-पास, ब्लाक रोड, कुआ ताल,विकास भवन कालोनी, वार्ड 1,6,7 और 8 के लोग खुटानी नाले की तबाही, जल भराव, गाद-मिट्टी, क्षतिग्रस्त नाले, झील में गंदगी जाने से काफी परेशान है जिसको लेकर नगर के चिंतन शील सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र ब्रजवासी ने सिंचाई विभाग की मदद से पूरे नाले की ड्रेनेज संबंधित मामलों के आकड़ों की जानकारी जुटाकर 20.25 लाख बजट मांग फाइल तैयार कर निर्माण कार्यों हेतु विधायक आवास कैंप कार्यालय जाकर विधायक राम सिंह कैड़ा को सौपी साथ ही दशकों पूर्व से चल रही मांग नौकुचियाताल बाई-पास खैरोला मार्ग निर्माण 5 कि.मी. एवं 3 कि.मी. 109.43 लाख, 61.21 लाख बजट की मांग।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में की जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुन दी त्वरित समाधान के निर्देश

 

ज्ञापन सुधा अस्थाई लोक निर्माण विभाग भवाली की मदद से समाज सेवी पूरन ने विधायक कैड़ा के समक्ष रखी, जिस पर विधायक ने बृजवासी को पूर्ण आश्वासन दिया कि जल्द सचिवालय देहरादून जाकर दोनों फाइलें बजट स्वीकृति हेतु शासन के समक्ष दी जाएगी और बजट स्वीकृति हेतु मेरा पूरा प्रयास रहेगा ताकि शीघ्र दोनों समस्याओं का समाधान हो सके, सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी के साथ हिमांशु दानी, पंकज बोरा, महिपाल कुलोरा, प्रकाश चंद्र आदि थे विधायक राम सिंह कैड़ा ने आश्वासन दिया जल्द ही दोनों मामलों की फाइल सचिवालय में पेश कर धन स्वीकृति के लिए जोर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *