रोशनी पाण्डेय सह- सम्पादक

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते काशीपुर पुलिस प्रशासन द्वाराआज चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने सूर्या बॉर्डर पर छ लाख पचास हजार रुपये के साथ चार युवकों को पकड़ा लिया। चुनाव प्रचार के दौरान युवक से पैसा इधर से उधर करने की आशांका जताई है। पुलिस ने युवक से पैसे के बारे में पूछा तो उसके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। पुलिस द्वारा बताया गया नरेंद्र कुमार पुत्र सोमपाल निवासी इस्लाम नगर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर- सनी कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी कुचावली थाना छजलेट मुरादाबाद-तीसरा सोमपाल सिंह पुत्र बुद्धि प्रकाश निवासी इस्लामनगर-मदन पाल पुत्र कर्ण सिंह थाना नूरपुर जनपद बिजनौर आदि लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पकड़े गए चार युवकों ने पुलिस को बताया कि वह पैसा जमीन कि रजिस्ट्री के लिए लेकर जा रहे थे । लेकिन बैंक के नियमों के मुताबिक इतनी रकम एक बार में नहीं निकाली जा सकती हैं।लिहाजा एफएसटी टीम को मौके पर बुलाकर उक्त रकम को सीज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए डीएम ऑफिस भिजवा दिया गया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उक्त रकम कहां ले जाई जा रही थी और किस लिए ले जाई जा रही थी।
