चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UKCA9756 दस टयरा को बिना प्रपत्र के रेता व बजरी अधिक मात्रा में वाहन को पकड़ा।

ख़बर शेयर करें -

चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UKCA9756 दस टयरा को बिना प्रपत्र के रेता व बजरी अधिक मात्रा में वाहन को पकड़ा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर तथा वनक्षेत्राधिकारी वन सुरक्षा बल के निर्देशन में आज दिनांक 29/03/2024 को समय लगभग 8:00 AM पर केलामोड़ काशीपुर रामनगर मोटर मार्ग से वाहन चेकिंग के दौरान।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

 

 

वाहन संख्या UKCA9756 दस टयरा को बिना प्रपत्र के रेता व बजरी अधिक मात्रा में वाहन को पकड़ा जिसे वन अभिरक्षा में लेकर सुरक्षित हलदुवा परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है।